होम बॉलीवुड लंबे समय बाद ‘रणछोड़’ के जरिए फिल्मों में वापसी कर रहे हैं...

लंबे समय बाद ‘रणछोड़’ के जरिए फिल्मों में वापसी कर रहे हैं अध्ययन सुमन

416
0

फिल्म अभिनेता अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) एक लंबे अर्से के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का नाम ‘रणछोड़’ (Rannchhod) है। फिल्म में उनके साथ दिग्गज एक्टर नसीरउद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी नजर आएंगे।

बता दें कि बीते दिनों अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)  बॉबी देओल के साथ आश्रम वेब सीरिज में नजर आए थे। लेकिन किसी उल्लेखनीय भूमिका में वह आखिरी बार 2013 में आई फिल्म हिम्मतवाला में नजर आए थे। 

शुक्रवार को ‘रणछोड़’ (Rannchhod) फिल्म के मोशन पोस्टर को जारी कर दिया गया है और उम्मीद है कि फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी। यह फिल्म एक  प्रतिभाशाली युवा की कहानी पर आधारित है, जो अपने परिवार को कर्ज से उबारने के लिए कई मुश्किलों से लड़ता है। 

फिल्म में अध्ययन और नसीरउद्दीन के अलावा शेरनवाज जिजिना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म राहुल एस कर्जनी द्वारा लिखित और निर्देशित है।

यह भी पढ़ें – शरीर में ब्लड सर्कुलेशन रुकने के कारण रजनीकांत की हुई सर्जरी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें