होम बॉलीवुड रणवीर ने दिया दीपिको को सरप्राइस

रणवीर ने दिया दीपिको को सरप्राइस

637
0

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 5 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. अभिनेत्री को उनके स्पेशल दिन पर उनके प्रियजनों और फैंस ने उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दी. कुछ दिनों से बी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल रणवीर सिंहदीपिका पादुकोण अपनी बेबी प्लानिंग को लेकर छाए हुए हैं. ‘फाइटर’ एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे की एक खास फोटो शेयर की है, जिसे देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं. एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर अपने पार्टनर रणवीर सिंह के साथ सेलिब्रेट किया. रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को बहुत ही प्यारा सरप्राइज दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं.

दीपिका पादुकोण ने जन्मदिन केक की एक झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘जन्मदिन पर आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद!’ बर्थडे के दो दिन बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की है. इस फोटो को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि ये केक उनके पति रणवीर सिंह की तरफ से दीपिका पादुकोण के लिए सरप्राइज था.

अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे केक की फोटो शेयर की है. फोटो में देख सकते हैं चॉकलेट केक पर लिखा हुआ है ‘हैप्पी बर्थडे बेबी.’ हालांकि, इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने किसी को टैग नहीं किया है. दीपिका ने शुक्रवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. फैंस उनके सेलिब्रेशन की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. देर रात इंटरनेट पर दीपिका और रणवीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें इस कपल को मुंबई के एक स्टार होटल से बाहर निकलते देखा गया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें