होम बॉलीवुड रणवीर ने लिया 6 महीने का ब्रेक

रणवीर ने लिया 6 महीने का ब्रेक

831
0

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों पैरेंट्स बनने की खबर को लेकर लगातार सुर्खिंयो में बना हुआ है। दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से खलबली मचा दी थी। उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो मम्मी और रणवीर सिंह पापा बनने वाले हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बच्चों के कपड़े, खिलौने और जूते बने हुए नजर आए थे और इस पर लिखा था कि सितंबर 2024। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फैंस उनके बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रेग्नेंट बीवी दीपिका की देखभाल करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं।

रणवीर सिंह ने ब्रेक लेने का फैसला लिया

रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर लिए हैं और अब वह अपनी मैटरनिटी लीव एन्जॉय कर रही हैं। वहीं रणवीर भी अब एक साल की पैटरनिटी लीव लेने की योजना बना रहे हैं। ताकि वह दीपिका और बच्चे के साथ समय बिता सकें। वैसे तो पहले रणवीर सिंह का शेड्यूल पूरी तरह से पैक था लेकिन जैैसे ही संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ की एक साल की डेट्स फ्री हुई हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि वो ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’ से पहले कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार रणवीर ये बचा हुआ साल अपनी बीवी दीपिका और होने वाले बच्चे के साथ बिताएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें