होम टेलीविजन बिग बॉस 15; फिर जुदा हुए #shara !

बिग बॉस 15; फिर जुदा हुए #shara !

367
0

बिग बॉस 15 के घर में अपने रोमांस का जादू बिखेरने वाले राकेश बापट को बिग बॉस की टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात को राकेश बापट को अचानक स्टोन का दर्द था जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राकेश बापट और नेहा भसीन ने कुछ दिन पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. राकेश बापट अपने शमिता शेट्टी के साथ रिलेशनशिप को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए थे. राकेश बापट के अचानक अस्पताल में भर्ती होने से शमिता शेट्टी को भी धक्का लगा है और शो में उनकी तबीयत को लेकर बहुत दुआएं करती हुई नजर आ रहीं हैं. 

हालांकि अब तक राकेश बापट के शो को छोड़ने या शो में बने रहने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.  राकेश का इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है पर बुधवारा शो में एंट्री करेंगे या नहीं इस पर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले OTT में दिखाए  जाने वाले बिग बॉस शो में मिले थे राकेश बापट और शमिता शेट्टी जहां दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बन गई जिसे उन दोनों ने सबके सामने जाहिर भी किया था. 

एक तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर राकेश के आने से बेहद खुश हुई थीं यही नहीं बिग बॉस ने भी दोनों के लिए रोमांटिक डेट का इंतजाम किया था जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही खुशनुमा वक्त बिताया तो वहीं राकेश बापट के शो से यूं अचानक चले जाने से शमिता को धक्का तो लगा पर इससे वो अकेले शॉक में नहीं हैं. #shara  के फैंस को भी खासा दुख हुआ है और उनके फैंस उनके जल्द स्वास्थ लाभ कि कामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के संघर्ष की कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें