होम बॉलीवुड दशहरे में विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ से टकराएगी तापसी पन्नू...

दशहरे में विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ से टकराएगी तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’

519
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री ने पिछले साल मार्च में अपने सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) का ऐलान किया था। इस फिल्म में वह छोटे शहर की एथलीट के किरदार में नजर आने वाली हैं। 

फिल्म को आकर्ष खुराना ने निर्देशित किया है। जबकि फिल्म को आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में पूरी हो चुकी है। 

फिल्म निर्माता पहले फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को इस साल दशहरे के मौके पर यानी 15 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। 

बता दें कि विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ फिल्म भी 15 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि तापसी की फिल्म लोगों को लुभाने में कितना सफल होती है।

यह भी पढ़ें – विद्युत जामवाल ने की फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी से सगाई

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें