होम बॉलीवुड रश्मिका ने ट्रोल की लगाई क्लास

रश्मिका ने ट्रोल की लगाई क्लास

866
0

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता का जश्न मना रही हैं. वहीं रश्मिका मंदाना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हमेशा अपने फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती हैं. इसी बीच इस बीच ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. एक ट्विटर यूजर ने एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन्होंने उसकी क्लास लगा दी है. अब रश्मिका का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

 

अफवाह फैलाने वाली एक पोस्ट पर रश्मिका मंदाना ने रिएक्ट किया है. नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने पलटवार करते ट्रोलर का मुंह बंद कर दिया है. ट्विटर यूजर को एक्स पोस्ट पर करारा जवाब दिया है. बता दें कि एक्ट्रेस की 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘अदावल्लु मीकू जौहरलू’ के एक सीन को सेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने उनके काम पर सवाल उठाए. इसके बाद क्या रश्मिका मंदाना ने उसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्लास लगा दी.

 

ट्विटर यूजर ने लिखा था कि ‘मुझे आडालु मीकू जौहरलू की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, लेकिन मैंने केवल किशोर तिरुमाला और शारवा, रश्मिका मंदाना की वजह से ये फिल्म साइन की.’ इस पर रश्मिका मंदाना ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘किसने कहा? मैं फिल्में सिर्फ इसलिए करती हूं, क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट पर भरोसा होता है. कलाकारों और क्रू के साथ काम करना सम्मान की बात होती है और मुझे काम करना पसंद है. मुझे समझ नहीं आता ये सब अफावहें कहा से आती हैं?’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें