होम मनोरंजन रश्मिका ने रेड गाउन में दिखाई दिलकश अदाएं, नीना गुप्ता का यूं...

रश्मिका ने रेड गाउन में दिखाई दिलकश अदाएं, नीना गुप्ता का यूं आया रिएक्शन

563
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के चाहने वाले पूरे देश में हैं। वह फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर अपने अंदाज के कारण भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

इसी बीच रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वीडियो किसी अवार्ड फंक्शन का है, जिसमें वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।

वीडियो में सबसे पहले एक्ट्रेस को एक गाड़ी से मास्क पहनकर उतरते हुए देखा जा सकता है, फिर वह हंसती हुए वॉक करती हैं। बाद में उन्हें फोटो के लिए खड़े होकर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। कुछ ही घंटे शेयर किए इस वीडियो को 11 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मेरा दिल आभार और खुशी से भर गया है। यह सिर्फ शुरुआत है’। उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिग्गज फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता ने लिखा, ‘आप खूबसूरत दिख रही हैं। मेरा आशीर्वाद’।

बता दें कि रश्मिका जल्द ही ‘गुडबॉय’ फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी होंगी।

यह भी पढ़ें – अनन्या पांडे ने टू-पीस में मालदीव में लिया स्कूबा डाइविंग का मजा, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें