होम बॉलीवुड अरण्यक में दमदार अंदाज में दिखेंगे आशुतोष

अरण्यक में दमदार अंदाज में दिखेंगे आशुतोष

408
0

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह जल्द ही रवीना टंडन के साथ ‘अरण्यक’ में नजर आने वाले हैं। 

नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में आशुतोष महादेव डोगरा का रोल निभा रहे हैं और एक बार फिर उनकी आवाज के जरिए कहानी के रोमांच को महसूस किया जा सकता है। इस वीडियो में आशुतोष राणा को रहस्यमय अंदाज में बातें करते हुए देखा जा सकता है। आशुतोष राणा को इस तरह के किरदारों के लिए पहचाना जाता है और वह एक बार रहस्य की दुनिया को गढ़ने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

इस सीरीज को विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है, जबकि लिखा है चारुदत्त आचार्य ने। सीरीज में रवीना और आशुतोष के अलावा जाकिर हुसैन और परमब्रत चट्टोपाध्याय भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें