होम टेलीविजन इंडियन आइडल 12 में प्रतिभागी ने अमिताभ बच्चन पर गाया गाना, तो...

इंडियन आइडल 12 में प्रतिभागी ने अमिताभ बच्चन पर गाया गाना, तो खुशी में रेखा ने 2000 के नोटों से उतारी आरती

726
0
Rekha

हिन्दी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री  रेखा (Rekha) आज कल भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह जल्द ही सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल 12 के एक स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाली हैं।

इस एपिसोड में सभी प्रतिभागी जमकर अपने हुनर को पेश करेंगे और निर्माताओं ने इससे संबंधित कुछ झलकियां भी एक वीडियो के जरिए साझा की है। इस वीडियो में रेखा कंटेस्टेंट के गाए गानों पर कभी झूमती नजर आ रही हैं, तो कभी आंसू बहाते। 

Rekha

इस दौरान वह मोहम्मद दानिश नाम के एक प्रतिभागी के गाए गाने पर मंत्रमुग्ध हो जाती हैं। यह गाना मुकद्दर का सिकंदर फिल्म का टाइटल सांग है, जिसे अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है।

दानिश के इस गाने को सुन, रेखा (Rekha) इतनी खुश हुई कि वह उन पर दो-दो हजार रुपए को नोटों से आरती उतारने लगती हैं और उनके साथ स्टेज पर गाना भी गाती हैं।

बता दें कि अपने जमाने में, रेखा और अमिताभ के बीच काफी करीबी संबंध थे और दोनों शादी तक करने वाले थे, लेकिन सिलसिले फिल्म के बाद, दोनों अलग हो गए और फिर कभी साथ नहीं दिखे।

https://youtube.com/watch?v=HCfJRr4jiek

यह भी पढ़ें – थलाइवी के पहले गाने चली चली ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें