होम वायरल न्यूज़ साड़ी की वजह महिला को एंट्री नहीं देने वाले होटल को ऋचा...

साड़ी की वजह महिला को एंट्री नहीं देने वाले होटल को ऋचा चड्ढा ने जमकर लताड़ा

417
0

दिल्ली स्थित ‘अक्विला’ नाम के एक होटल को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते दिनों होटल में एक महिला को सिर्फ इसलिए अंदर नहीं जाने दिया गया, क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। 

इस वीडियो को फिल्म अभिनेत्री  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने शेयर करते हुए लिखा, ”यह असभ्यता है। हमारी परंपरा में कपड़ों की बुराई करना, हमारी भाषा को नीचा दिखाना पोस्ट कोलोनिजेशन ट्रॉमा का सबूत है। इस कारण फासीवाद बढ़ रहा है और ये इस ट्रॉमा को और भी बड़ा कर देता है। साड़ी स्मार्ट है, आपकी पॉलिसी नहीं।” 

उन्होंने हैशटैग के साथ #SariNotSorry #Aquila लिखा है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को कई लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं और उनकी बात से सहमत दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला को अंदर जाने से रोक दिया गया, तो उन्होंने होटल के एक कर्मचारीसे पूछा कि आखिर उन्हें अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर कर्मचारी ने कहा, “मैम हम सिर्फ स्मार्ट कैजुअल्स वालों को ही की एंट्री देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल्स में नहीं आती है।”

यह भी पढ़ें – आज न्यूडिटी कोई बड़ी बात नहीं: Mallika Sherawat

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें