हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रिचर्ड डोनर (Richard Donner) का सोमवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे। इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी लॉरेन शूलर डोनर ने की। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है।
बता दें कि रिचर्ड डोनर (Richard Donner) ने अपने कैरियर में ‘सुपरमैन’, ‘द गूनीज़’ और ‘लीथल वेपन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया।
1931 में न्यूयार्क में एक यहूदी परिवार में जन्मे रिचर्ड एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन आगे चलकर उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और ‘द राइफलमैन’, ‘द ट्वाइलाइट ज़ोन’, ‘गिलिगन्स आइलैंड’, ‘पेरी मेसन’ जैसे कई टीवी शो को डायरेक्ट किया।
उन्होंने अपने फीचर डायरेक्शन की शुरुआत ‘एक्स -15’ से की। लेकिन, उन्हें असली पहचान हॉरर फिल्म ‘द ओमेन’ से मिली, जो 1976 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद, 1985 में कॉमेडी फिल्म ‘द गूयनीज’ ने उनके कैरियर को एक नया आयाम दिया। यह फिल्म क्रिस कोलंबस द्वारा लिखित फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की एक कहानी पर आधारित थी।
यह भी पढ़ें – ‘हीरा मंडी’ फिल्म में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी सोनाक्षी, कैरियर को मिल सकती है एक नई दिशा