आज हिन्दी सिनेमा की महान अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पहली पुण्यतिथि है। बता दें कि पिछले साल 30 अप्रैल को 67 वर्षीय ऋषि कपूर कैंसर से जंग हार गए थे और उन्होंने मुम्बई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी।
वह एक ऐसे शख्स थे जो अपनी एक्टिंग स्किल और जिंदादिली से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गए। आज उनकी पहली बरसी के मौके पर हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जो देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी से जुड़ा है।
दरअसल, प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा अपनी किताब ‘गाँधी के बाद भारत’ में लिखते हैं कि आपातकाल के दौरान लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था। ऐसे में इंदिरा गाँधी ने लोगों के मनोरंजन के लिए चौंकाने वाला फैसला करते हुए, दूरदर्शन पर बॉबी फिल्म को प्रसारित करवा दिया।
बताया जाता है कि उन्होंने ऐसा अपने विरोधी नेता बाबू जगजीवन राम की सभा में लोगों की भीड़ को रोकने के लिए ऐसा किया। चूंकि, जगजीवन राम की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही थी और उन्हें भविष्य का प्रधानमंत्री माना जा रहा था। ऐसे में उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए इंदिरा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
बता दें कि बॉबी फिल्म को राज कपूर ने निर्देशित किया था और इसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अलावा डिम्पल कपाड़िया, प्राण और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार मुख्य किरदार थे। 1973 में आई यह फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही थी।
बताया जाता है कि जिस दिन दूरदर्शन पर यह फिल्म चलती थी, लोगों का घर से निकलना बंद हो जाता था। लेकिन, जगजीवन राम की सभा में लोगों को जाने से रोकने के लिए इंदिरा गाँधी ने जो चाल चली, वह कामयाब नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें – अल्लू अर्जुन के गाने ‘बूटा बोम्मा’ ने मचाया तहलका, मिल चुके हैं 59 करोड़ से अधिक व्यूज