होम बॉलीवुड जानिए कब रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फ़िल्म ‘शर्मा जी नमकीन’

जानिए कब रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फ़िल्म ‘शर्मा जी नमकीन’

432
0

हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी यादें अब भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी, जिसकी शूटिंग वह अपनी बीमारी के कारण पूरी नहीं कर पाए थे, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी अच्छी खबर आ रही है। दरअसल ‘शर्माजी नमकीन’ के एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की गई है। यह फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 31  मार्च को जारी होगी।

इस फिल्म से हितेश भाटिया बतौर डायरेक्टर आगाज कर रहे हैं। ‘शर्माजी नमकीन’ ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे। 

फ़िल्म के पोस्टर को फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है, जिसमें ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है।

इसे शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा, “आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें