होम टेलीविजन सुपर डांसर होस्ट ऋत्विक ने आशा नेगी से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी,...

सुपर डांसर होस्ट ऋत्विक ने आशा नेगी से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

384
0
Rithvik Dhanjani

मशहूर टीवी डांसिंग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super dancer 4) के होस्ट ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) अपने अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 

बता दें कि बीते साल ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)  का अपनी गर्लफ्रेंड आशा नेगी से ब्रेकअप हो गया था। दोनों की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते थे, लेकिन उनके अलग होने की खबर आई तो सभी हैरान रह गए।

इस विषय में काफी समय तक चुप रहने के बाद, ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) ने अब एक इंटरव्यू के दौरान खुल कर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी आशा से मुलाकात 2011 में टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के शूटिंग के दौरान हुई थी। 

Rithvik Dhanjani

उन्होंने बताया कि कुछ समय में ही उनकी आशा से अच्छी दोस्ती हो गई और कुछ समय बाद वे रिलेशनशिप में आ गए। दोनों ने काफी अच्छा वक्त साथ बिताया और उनके साथ वो यादें अभी भी हैं। अब अलग होने के बाद, वह अपने जगह पर सही हैं और अपने जगह पर आशा भी सही हैं। उनके लिए शुभकामनाएं।

वहीं, कुछ समय पहले आशा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके मन में ऋत्विक के लिए कोई कड़वाहट नहीं है। वह हमेशा दुआ करेंगे कि वह जिंदगी में आगे बढ़ते रहें। 

उन्होंने अपने फैन्स से अपील की कि उनकी अपनी निजी जिंदगी है और वे उन्हें जज न करें। उनके फैसले की इज्जत करें।

यह भी पढ़ें – एंजेलिना जोली ने एक अफगान लड़की का खत शेयर कर कहा – मैं लोगों की आवाज दुनिया तक पहुँचाउंगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें