होम वायरल न्यूज़ नहीं रहे ऋतुराज सिंह

नहीं रहे ऋतुराज सिंह

636
0

टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता ऋतुराज के सिंह का निधन हो गया है. एक्टर ने 59 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने बीती रात यानी 19 फरवरी को आखिरी सांस ली है. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. यह खबर टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग है. एक्टर के करीबी, परिवार वालों और दोस्तों को इस खबर से गहरा सदमा लगा है. कई नामी हस्ती एक्टर के निधन की खबर सुनने के बाद दुख जाहिर कर रहे हैं.

हाल के दिनों में एक्टर टीवी शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे. एक्टर के किरदार का नाम यशदीप था और उन्हें अमेरिका में एक होटल मालिक के रूप में दिखाया जा रहा था. शो में आए पांच साल के लीप के बाद उनकी एंट्री हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज के सिंह एक पैनक्रिएटिक बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही वो ‘अनुपमा’ टीवी शो में नजर नहीं आ रहे थे.

अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट कर के दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे. एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया…’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें