होम बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर इन अभिनेत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर इन अभिनेत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

721
0

हिन्दी सिनेमा जगत के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं. बता दें कि 14 जून, 2020 को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया था. वहीं उनकी पुण्यतिथि पर फैंस उनको याद कर रहे हैं. इसी बीच रिया चक्रवर्ती और सारा अली खान ने भी सुशांत को याद किया है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने पुण्यतिथि पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं हैं. एक तस्वीर में सारा सुशांत के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी का आनंद लेती दिख रही हैं, और दूसरी तस्वीर में उनके बगल में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं.

सारा ने लिखा, हम पहली बार केदारनाथ के रास्ते पर. मैं पहली बार शूटिंग के लिए जा रही थी और मुझे पता है कि दोनों में से कोई भी फिर कभी ऐसा महसूस नहीं करेगा, लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियां, बादल, चांदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच तुम वहां हो मैं जानती हूं. केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक. वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत के डेथ एनिवर्सरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रिया, सुशांत संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.  इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा- क्यों ढोंग कर रही हो. एक ने लिखा इतनी गंदगी फैलाने के बाद ऐसा पोस्ट. एक ने लिखा, ‘पोज तो ऐसे कर रही हैं जैसे जीवन भर साथ रहेगी.

सारा ने सुशांत के साथ 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सुशांत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था. वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें