होम टेलीविजन कपिला शर्मा शो की एक्ट्रेस बनी माँ

कपिला शर्मा शो की एक्ट्रेस बनी माँ

790
0

लोकप्रिय टीवी कपल रोशेल राव और कीथ सिकेरा के जीवन में एक नन्हे फरिश्ते की एंट्री हुई है. रोशेल ने एक बेटी को जन्म दिया है. रोशेल और कीथ इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार, शादी के पांच साल बाद भगवान ने उनके घर एक नन्ही परी को भेज दिया है. छोटे मंचकिन का जन्म 1 अक्टूबर को हुआ . वहीं अब रोशेल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर ये गुड न्यूज शेयर की है, साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की एक प्यारी झलक भी दिखाई है.

3 अक्टूबर 2023 को रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जॉइंट पोस्ट में अपनी बच्ची के आने की घोषणा की. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है. दोनों ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ है. वीडियो में एक पिक्चर है, जिसमें हम पैरेंट्स के हाथों और न्यूबोर्न बेबी के छोटे पैरों वाली एक फैमिली फोटो देख सकते हैं. इस वीडियो के नोट में न्यू मॉमी रोशेल ने लिखा,’सबसे बड़े आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया, हमारी छोटी लड़की, बेबी सिकेरा, जिसका जन्म अक्टूबर 2023 के पहले दिन हुआ है. इस अद्भुत यात्रा में आपके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं.  मैंने इस बच्चे के लिए प्रार्थना की और प्रभु ने मुझे वह दिया जो मैंने उससे मांगा था.’

इतना ही नहीं कीथ सिकेरा का ये कहना है कि वो हमेशा से पहले बच्चे के रूप में एक बेटी चाहते थे.कपल चाहते थे कि उनका पहला बच्चा बेबी गर्ल हो. ऐसे में भगवन ने उनकी सुन ली और उनके घर लक्ष्मी भेजी है. कीथ अपने पहले बच्चे के लिए काफी खुश और एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस भी कपल को उनके नई जर्नी के लिए बधाइयां दे रहे हैं.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें