होम बॉलीवुड ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

425
0

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस में 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है. गौरतलब है कि साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने को सूर्यवंशी में रीक्रिएट किया गया है.

फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार ने रवीना टंडन के साथ सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी फिल्माया था जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने  अपने फैंस पर जादू चलाया था जो अब तक बरकरार रहा. वही इस गाने को रीक्रिएट करने और फिल्म सूर्यवंशी में रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बावजूद फिल्म में मुस्लिम समुदाय विलन दिखाने को लेकर सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी को ट्रोल किया जा रहा है.

फिल्म सूर्यवंशी के सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने पुराना जादू फिर से चलाने की भरपूर कोशिश की जिसे कई लोगों ने सराहा भी पर कई लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है. इसका विरोध करने वालों को रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में जवाब दिया और कहा- “हो सकता है ये उनकी उम्मीदों से कम हो, पर ये यूट्यूब पर टॉप पोजीशन में ट्रेंड कर रहा है जिससे कि गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है.”

यह भी पढ़ें – कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत, देश के अपमान का आरोप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें