होम बॉलीवुड रोनित रॉय ने की फिर से शादी

रोनित रॉय ने की फिर से शादी

1039
0

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले रोनित रॉय को भला कौन नहीं जानता.एक्टर अपने लुक्स और दमदार एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फिलहाल एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 58 साल की उम्र में दोबारा शादी करने को लेकर रोनित रॉय सुर्खियों में बने हुए हैं. जानिए आखिर एक्टर ने किससे दूसरी शादी की है.

दरअसल,  रोनित रॉय ने जिससे शादी की है वो कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पत्नी नीलम बोस रॉय हैं, जिसके संग उन्होंने दोबारा शादी कर ली है. जी हां, रोनित ने अपनी 20वीं शादी की सालगिरह के खास मौके पर बीवी संग दोबारा सात फेरे लिए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का वीडियो शेयर कर फैंस संग ये खुशखबरी साझा की है. रोनित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें कपल 20 साल बाद फिर से शादी के सातों वचन को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौैरान रोनित और नीलम का बेटा अगस्त्य बोस भी मम्मी-पापा की शादी को एंजॉय करता हुआ दिख रहा है.  शादी के दौरान रोनित रॉय की पत्नी नीलम लाल रंग की साड़ी पहने और गहनों से सजी नई-नवेली दुल्हन की तरह तैयार नजर आईं, वहीं रोनित रॉय सफेद और लाल रंग का कुर्ता-पायजामा पहने दिखे. 

बता दें कि रोनित रॉय ने साल 2003 में एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह संग दूसरी शादी की थी. नीलम के साथ उनके दो बच्चे हैं. वहीं नीलम से पहले एक्टर की शादी जोहाना नाम की महिला से की थी और इस शादी से उनका एक लड़की भी है. हालांकि . रोनित रॉय की पहली शादी कुछ ज्यादा लंबी नहीं चली थी गौरतलब है कि रोनित रॉय ने कई सारे सीरियल में दमदार किरदार से लोगों को इम्प्रेस किया है. टीवी सीरियलों के अलावा एक्टर ने फिल्मों में भी काम किया है. टेलीविजन की दुनिया में उनका नाम खूब चला. एक्टिंग की दुनिया के अलावा रोनित रॉय का खुद का बिजनेस भी है. उनकी अपनी एक सिक्योरिटी एजेंसी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें