होम मनोरंजन साउथ में एसएस राजामौली के कंधों पर होगी ‘ब्रह्मास्त्र’ की जिम्मेदारी

साउथ में एसएस राजामौली के कंधों पर होगी ‘ब्रह्मास्त्र’ की जिम्मेदारी

507
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अगले साल सदी के महानायक के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनाया जा रहा है, जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे। 

फिल्म के पहले लुक को हाल ही में जारी किया गया, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। बता जा रहा है कि यह फिल्म हिन्दी के अलावा  तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में रिलीज होगी।

इसी बीच खबर है कि करण जौहर ने दक्षिण भारत में फिल्म को हिट कराने के लिए लोकप्रिय फिल्म निर्माता एसएस राजामौली से हाथ मिया है और उन्होंने ब्रह्मास्त्र के सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं के वर्जन को पेश करने की जिम्मेदारी उठाई है।

इसे लेकर एसएस राजामौली ने कहा, ‘मैं इसे लेकर बेहद खुश हूं। ब्रह्मास्त्र का कॉन्सेप्ट अलग है। जो इसकी कहानी और प्रस्तुति में दिखता है। यह फिल्म मुझे बाहुबली की याद दिलाता है।’

यह भी पढ़ें – अनन्या ने जालीदार ड्रेस में करवाया फोटो शूट, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें