होम मनोरंजन डायरेक्टर राजामौली ने की घोषणा, 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी फ़िल्म...

डायरेक्टर राजामौली ने की घोषणा, 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी फ़िल्म ‘आरआरआर’

456
0

हाल ही में ‘RRR’ के मेकर्स ने फिल्म का वीडियो जारी किया था, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर शानदार डांस करते दिख रहे हैं। कोरोना की महामारी ने स‍िनेमा के ब‍िजनेस को बुरी तरह प्रभाव‍ित क‍िया था, लेकिन अब स‍िनेमाघर खुलने के साथ ही धीरे-धीरे बड़ी फिल्‍मों ने थ‍िएटर्स का रुख कर ल‍िया है। इसी कड़ी में अगले साल की शुरुआत न‍िर्देशक राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म से होने जा रही है।

बड़े स्‍तर पर बनाई गई है ‘RRR’

‘RRR’ फिल्‍म बेहद बड़े स्‍तर पर बनाई गई है, ज‍िसमें साउथ और ह‍िंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई बड़े नाम शाम‍िल हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले फैंस को इंप्रेस करने के लिए इस फिल्म की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें, यह फिल्म आजादी से पहले के भारत पर बनाई गई है। फिल्म जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम और राम चरण अल्लूरी सीतारामराजू के क‍िरदार में नजर आएंगे। फिल्‍म में आल‍िया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूम‍िका में द‍िखेंगे।

इस फिल्‍म को लेकर लगतार बज बना हुआ है। बहुमुखी एसएस राजामौली अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। यही नहीं, अगर सूत्रों की माने तो आरआरआर को बाहुबली से भी बड़ी फिल्म माना जा रहा है, जिसे रिलीज होने से पहले ही प्यार और प्रसिद्धि मिल रही है। पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत में ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन राइट्स ल‍िए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं। ‘आरआरआर’ 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य फ़िल्म बँगरराजु में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें