‘बिग बॉस 14’ की विजेता और मशहूर टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह चोटिल नजर आ रही हैं। फोटो में रुबीना की पीठ पर बैंडेज लगा दिख रहा है। रुबीना दिलैक ने लिखा- “सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं होता।”
हालांकि, रुबीना ने चोट लगने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान ही उनको चोट लगी है। रुबीना को कंधे पर चोट लगी है। यहां पर चोट लगने के कई कारण हो सकता हैं। दरअसल, वर्कआउट के दौरान भी ऐसे चोट लग जाते हैं।
चोट लगने के कारण रुबीना फिलहाल काम नहीं कर रही हैं। इस वजह से शूटिंग और डेली वर्क भी नहीं हो रहे हैं। रुबीना दिलैक जल्द ही अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एमएक्स प्लेयर की एक सीरीज में दिखने वाली हैं।