होम बॉलीवुड हेयर स्टाइल को लेकर साधना और राज कपूर के बीच हो गया...

हेयर स्टाइल को लेकर साधना और राज कपूर के बीच हो गया था झगड़ा, वर्षों तक नहीं की एक-दूसरे से बातचीत

573
0
Sadhana

हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री साधना (Sadhana) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी अदाकारी और खास अंदाज के कारण उन्होंने लोगों के दिलों में एक अमिट पहचान बनाई है।

बता दें कि साधना (Sadhana) का हेयरस्टाइल काफी अलग था और लोग आज भी उसे ‘साधना कट’ के नाम से याद करते हैं। 

वैसे तो उनके इस स्टाइल पर सिनेमा जगत के कई एक्टर दीवाने थे, लेकिन राज कपूर कुछ अलग ही किस्म के इंसान थे और उन्हें यह स्टाइल बिल्कुल भी पसंद नहीं था।

बता दें कि साधना की ‘लव इन शिमला’ फिल्म के जरिए उनका अनोखा हेयरस्टाइल लोकप्रिय हुआ, लेकिन जब उन्हें राज कपूर की फिल्म में काम करने का मौका मिला, तो दोनों के बीच हेयरस्टाइल को लेकर अनबन हो गई।

Sadhana

इस फिल्म का नाम ‘श्री 420’ था और शूटिंग के दौरान साधना का अधिकांश समय अपने बालों को संवारने पर गुजरता था। यह बात राज कपूर को पसंद नहीं आई।

लेकिन साधना उनकी बात मानने के लिए तैयार नहीं थी। इस बात से नाराज राज कपूर ने उन्हें फिल्म छोड़, घर बसाने की नसीहत दे दी। यह बात साधना को काफी बुरी लगी और गुस्से में उन्होंने शूटिंग छोड़ दी।

फिर, दोनों के बीच लंबे अरसे तक कोई बातचीत नहीं हुई और करीब छह वर्षों के बाद वे ‘दुल्हा-दुल्हन’ फिल्म में साथ नजर आए।

यह भी पढ़ें – दिलीप कुमार ने भावी कलाकारों के लिए कोई सबक नहीं छोड़ा: नसीरुद्दीन शाह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें