होम वायरल न्यूज़ ‘बसपन का प्यार’ सिंगर Sahdev Dirdo ने ‘दा गेटो’ गाने पर...

‘बसपन का प्यार’ सिंगर Sahdev Dirdo ने ‘दा गेटो’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वायरल

427
0

बादशाह के साथ ‘बसपन का प्यार’ गाना गाकर रातोंरात स्टार बनने बाले चाइल्ड सिंगर सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) इन दिनों अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।

सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) कभी गाना गाते हैं, तो कभी वह डांस करते नजर आते हैं। उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब सहदेव का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें कोलंबियन सिंगर जे बालविन के ‘दा गेटो’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है।

सहदेव के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने भी बाकी लोगों की तरह सोशल मीडिया पर ‘दा गेटो डांस चैलेंज’ एक्सेप्ट लिया है और उसी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कैजुअल ड्रेस में देखे जा सकते हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे बालविन भैया का गाना है और यह है हमारा वाला डांस।” बता दें कि बीते दिनों उन्हें इंडियन आइडल समेत कई अन्य शो में देखा गया था।

यह भी पढ़ें – बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने ‘गोरे गोरे मुखड़े’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें