होम बॉलीवुड इस एक्टर ने फिर रचाई शादी

इस एक्टर ने फिर रचाई शादी

450
0

‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी कॉमेडी फिल्मों से पॉपुलर हुए एक्टर साहिल खान रविवार को सोशल मीडिया पर छा गए हैं. दरअसल, साहिल खान ने एक वीडियो शेयर करके यह जानकारी दी है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने एक  वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बताया है कि उनके साथ में बैठी खूबसूरत महिला उनकी पत्नी है. जिसके बाद से सभी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

साहिल खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक बोट की सैर करते दिख रहे हैं. बोट में साथ ही एक महिला है जो साहिल के संग रोमांटिक होती दिख रही है. उन्होंने कैप्शन में बताया है कि ये उनकी वाइफ हैं. साहिल खान ने लिखा है, “मैं यहां हूं और यह मेरी बेबी है #OneLifeOneLove, अधिक जानकारी के लिए मेरी स्टोरी देखें” इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. अब तक साहिल खान ने अपनी वाइफ को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. 

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 47 के साहिल ने 21 की गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई है. हालांकि अब तक साहिल की पत्नी की उम्र को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह बात सच है कि दोनों की जोड़ी काफी प्यारी दिख रही है. सभी लोग इस न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें