होम वायरल न्यूज़ सैफ अस्पताल में भर्ती

सैफ अस्पताल में भर्ती

1285
0

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की को सोमवार, 22 जनवरी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने फैंस को हैरान किया है. कई फैंस सदमे में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक एक्टर को क्या हो गया है. अब उनती हेल्थ अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्टर के घुटनों और कंधे में चोट आई है, जिसके चलते उनकी सर्जरी की जा रही है.

एएनआई द्वारा साझा की गई रिपोर्ट में बताया गया कि सैफ अली खान की पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान के एक्टर के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर के कंधे और घुटने में फ्रैक्चर हो गया था, जिसका इलाज जारी थी. लंबे वक्त से उनकी सर्जरी पेंडिंग थी. ऐसे में बता दें कि उन्हें आनन-फानन में आज भर्ती नहीं कराया गया है. लंबे वक्त से टल रही सर्जरी को आज एक्टर ने कराने का फैसला किया है.

ऐसा पहली बार नहीं जब सैफ अली खान को इस तरह की गंभीर चोट लगी हो. इससे पहले वो शूटिंग के दौरान कई बार जख्मी हो चुके हैं. फिल्म रंगून की शूटिंग के दौरान भी सैफ के अंगूठे में चोट आई थीं. इसके बाद भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर सर्जरी करानी पड़ी थी. वो सर्जरी ज्यादा सीरियस नहीं थी. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें