होम बॉलीवुड फिल्म “बंटी और बबली” में “बंटी” का किरदार निभाने वाले खुद हो...

फिल्म “बंटी और बबली” में “बंटी” का किरदार निभाने वाले खुद हो चुके हैं प्रॉपर्टीज स्कैम का शिकार!

418
0

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली बंटी और बबली 2 के प्रमोशन में लगे एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का चाय पर चर्चा का एक वीडियो का पार्ट साझा किया गया है. उस वीडियो में चर्चा के दौरान सैफ अली खान रानी मुखर्जी को अपने साथ हुए एक वाक्या का जिक्र कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे तरह वो प्रॉपर्टी स्कैम का शिकार हो गए थे जिसमें उन्होंने अपनी तब तक की इनकम का 70 फीसदी बिल्डर के कहने पर इन्वेस्ट कर दिया पर अब तक उन्हें उस प्रॉपर्टी की ओनरशिप नहीं मिली है.

आगे सैफ अली खान ने एक और किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार एक महिला फैन उनके घर के अंदर बेधड़क घुस आईं थीं जिस पर रानी ने करीना के रिएक्शन के बारे में पुछा तो सैफ ने बताया कि उस महिला फैन के कपड़े और ओवरकॉन्फिडेंस देख कोई नहीं कह सकता था कि उसको किसी तरह की प्रॉब्लम है.

जब वह महिला अंदर आए तो मैं और करीना शॉक होकर उसे देख रहे थे, और करीना मेरे तरफ घूर रहीं थीं. मैं सोच में पड़ गया कि क्या मैं इस महिला को जानता हूं फिर मैंने हिम्मत करके उनसे कह दिया कि शायद आपको यहां से जाना चाहिए और महिला साइन भी ओके कहकर पीछे मुड़कर वहां से चलीं गईं.

यह भी पढ़ें – ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें