होम मनोरंजन क्या जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं सैफ?

क्या जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं सैफ?

503
0

आज दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैल चुकी है. यही कारण है कि बॉलीवुड के नामी सितारों ने भी साउथ सिनेमा की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. बता दें कि अब स्टार एक्टर सैफ अली खान भी साउथ की फिल्म में काम करने वाले हैं. 

बताया जा रहा है कि वह जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन करते दिखाई दे सकते हैं. साउथ के मशहूर डायरेक्टर कोरातला शिवा की मच अवेटेड फिल्म ‘NTR 30’ में सैफ अली खान विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है.

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘NTR 30’ के मेकर्स ने सेट से सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात पर मुहर लगाई है कि सैफ इस फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं. तस्वीरों में सैफ और जूनियर एनटीआर साथ में पोज देते दिख रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस युवासुधा आर्ट्स ने अपने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दोनों सितारों की तस्वीरें शेयर की हैं. बीते कुछ समय से सैफ अली खान के पास विलेन के किरदार आ रहे हैं जिन्हें वह बखूबी निभाते हैं.

फिल्म ‘NTR 30’ से हिन्दी फिल्म एक्ट्रेस और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें