होम बॉलीवुड जानिए कब रिलीज होगी साइना नेहवाल की बायोपिक, सामने आया टीजर

जानिए कब रिलीज होगी साइना नेहवाल की बायोपिक, सामने आया टीजर

664
0
Saina Movie

बैडमिंटन की स्टार प्लेयर साइना नेहवाल के संघर्ष की कहानी (Saina Movie) जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनका किरदार निभाएंगी। हालांकि परिणीति से पहले, श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था। 

जिसके बाद, श्रद्धा कपूर ने साइना से मिल कर फिल्म की तैयारियाँ भी शुरू कर दी थी, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया, जिसके बाद परिणीति को इसके लिए साइन किया गया।

Saina Movie

बता दें कि यह फिल्‍म 2020 में ही रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रिलीज नहीं किया गया। अब सिनेमाघरों के खुलने के बाद, फिल्म निर्माताओं ने इसके रिलीज करने की तारीख को जारी कर दिया।

साइना फिल्म (Saina Movie) 26 मार्च 2021 को रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों में इसकी टक्कर सान्‍या मल्‍होत्रा की फ‍िल्‍म पगलैट से होगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले परिणीति ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, “मैं और साइना की पूरी टीम ध्यान रख रहें हैं कि मुझे चोट ना लगे लेकिन मुझे चोट लग गई। फिर से बैडमिंटन खेलना शुरू करने से पहले मैं जितना आराम कर सकती हूँ, करूँगी। मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैंने 8-10 घंटे तक बैडमिंटन खेला है और यह बेहतरीन अनुभव रहा।”

यह भी पढ़ें – ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ओड़िया फिल्म ‘Kalira Atita’, जानिए क्या है कहानी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें