होम टेलीविजन इंडियन आइडल विनर सलमान अली का नया गाना ‘मंजर’ रिलीज, लोगों का...

इंडियन आइडल विनर सलमान अली का नया गाना ‘मंजर’ रिलीज, लोगों का आ रहा पसंद

581
0
Salman Ali

टेलीविजन सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 10वें सीजन को जीतकर, लोगों के बीच पहचान बनाने वाले सलमान अली (Salman Ali) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर है कि हाल ही में सलमान का एक नया गाना रिलीज हुआ है। 

सलमान अली (Salman Ali) के इस गाने का नाम मंजर है। गाने में आपको सलमान के अलावा विपिन अनेजा की भी आवाज सुनने के लिए मिलेगी। 

यह खूबसूरत गाना आपकी दिल की गहराई को छूता है और लोगों का उनका यह गाना काफी पसंद आ रहा है। 

इस गाने को रिलीज किए अभी एक दिन ही हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 2.2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

Salman Ali

गाने के लिरिक्स को गिल्बर्ट चेटियार ने लिखा है और कंपोज किया है अंशुल शर्मा ने। जबकि, देवांश पटेल गाने के डायरेक्टर हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान अली के एक अन्य गाने ‘नैना मिले’ को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी रैपर आलिया भट्ट पर बनाया गाना, एक्ट्रेस बोलीं – ‘बहुत हार्ड’

यह भी पढ़ें – सिद्धांत चतुर्वेदी ने कोरोना महामारी को लेकर सुनाई भावुक कविता, सितारों का मिल रहा प्यार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें