होम बॉलीवुड सलमान खान ने बॉक्सर निखट जरीन को दी शुभकामनाएं

सलमान खान ने बॉक्सर निखट जरीन को दी शुभकामनाएं

448
0

हिन्दी सिनेमा के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में ही रहते हैं। अब उन्होंने भारतीय महिला बॉक्सर निखत जरीन को अपने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

बता दें कि निखत ने इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराते हुए विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

उनके इस उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित है और सभी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। इसे लेकर सलमान ने अपने ट्विटर पल लिखा, ‘बधाई हो इस गोल्ड के लिए निखत।’ 

आपको बता दें हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान निखत जरीन ने सलमान खान को अपनी जान कह कर बुलाया था। उन्होंने कहा था – मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में मेडल जीतूं और सबसे पहले मुंबई पहुंचकर उनसे मिलूं’।

बता दें कि सलमान निकट भविष्य में टाइगर 3, कभी ईद कभी दिवाली जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें