होम बॉलीवुड ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म का नया गाना ‘ओ बल्ले...

‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म का नया गाना ‘ओ बल्ले बल्ले’ जारी

478
0

‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े मुख्य कलाकार के रूप में नजर आने वाले हैं. अभी तक इस फिल्म से  ‘नैयो लगदा’ (Naiyo Lagda), ‘बिल्ली बिल्ली’ (Billi Billi), ‘जी रहे थे हम’ (Jee Rahe The Hum), ‘बठुकम्मा’ (Bathukamma), और ‘येंतम्मा’ (Yentamma) जैसे गानों को जारी कर दिया गया है, जो लोगोंं को काफी पसंद आ रहा है.

इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के नये गाने  ‘ओ बल्ले बल्ले’ को जारी कर दिया है. इस गाने मेंसलमान खान, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं.

‘ओ बल्ले बल्ले’ एक सेलिब्रेशन नंबर है जो उतना ही मजेदार और कलरफुल गाना है जितना कि यह दिखता है और यकीनन यह गाना ईद के चांद को रौशन कर देगा. इस गाने को सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, गाने के बोल कुमार ने दिए हैं. जानी मास्टर द्वारा डांस कोरियोग्राफ किया गया है, यह एक एनर्जेटिक गाना है और पंजाबी डांस बीट्स और मॉडर्न फ्यूजन से बना ये गाना सुपहिट हो गया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 

सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें