होम बॉलीवुड शहनाज गिल के रिश्ते को लेकर सलमान खान का खुलासा

शहनाज गिल के रिश्ते को लेकर सलमान खान का खुलासा

2055
0

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान किसी न किसी कारणों से हमेशा खबरों में ही बने रहते हैं. बता दें कि वह जल्द ही  ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा, उन्हें बीते दिनों कई बार जान से मारने की धमकी मिली है और इस खबर ने उनके सभी फैन्स को परेशान कर दिया है. 

इसी बीच हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कुछ खास खुलासे भी किए हैं. इस दौरान सलमान खान के साथ पुरी स्टार कास्ट टीम भी नजर आईं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान शहनाज गिल ऑल ब्लैक लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. इनके अलावा पलक तिवारी, भूमिका चावला, जगपति बाबू , पूजा हेगड़े समेत कई सितारे नजर आए. 

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल का नाम राघव जुयाल के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को साथ में REELS बनाते हुए भी देखा जा चुका है. दोनों पैपराजी के सामने कई बार स्पॉट भी किए गए हैं. जिसके बाद से शहनाज गिल-राघव जुयाल के अफेयर की खबरें सामने आईं. पर शहनाज, राघव को अपना अच्छा दोस्त बता चुकी हैं. 

वहीं अब ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च पर इनकी स्टोरी में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. सलमान कहते हैं, ‘इस पिक्चर के दौरान मैंने एक केमेस्ट्री देखी है, लेकिन कोई उसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है. कोई एक कदम आगे नहीं बढ़ाता है. अगर किसी ने ट्राई किया, तो वो एक-कदम पीछे हट जाता है, क्या पलक तिवारी को बारे में बात की गई है?’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें