होम बॉलीवुड सलमान ने पूरा किया वर्षों पुराना वादा

सलमान ने पूरा किया वर्षों पुराना वादा

503
0

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान जितने दबंग हैं उतने ही दिलदार भी है. एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और एक्टर अपने इन फैंस का खूब ध्यान भी रखते हैं. सलमान सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्म ‘वांटेड’ के अपने डायलॉग ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ की तरह ही सलमान अपने वादे रियल लाइफ में भी पूरे करते हैं, फिर चाहे वो वादा किसी फिल्मी सितारे से हो या उनके किसी फैन से किया गया हो. सलमान खान अपने अंदाज से लोगों का दिल हमेशा जीतते आए हैं और एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, जिससे उनके फैंस खुश हो गए और उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी.

इतना ही नहीं सलमान खान हाल ही में अपने 9 साल के फैन जगनबीर से मिले, जिसने 9 राउंड की कीमोथेरेपी के बाद कैंसर से जंग जीत ली. साल 2018 में सलमान खान की पहली मुलाकात जगनबीर से मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में हुई थी, जहां 4 साल के बच्चे के ट्यूमर की कीमोथेरेपी चल रही थी. सलमान ने उस दौरान जगनबीर से वादा किया की वो उससे तब मिलेंगे जब नो कैंसर से जंग जीत जाएगा, इस वादे से जगनबीर को हिम्मत मिली और लचीलेपन के साथ चुनौती का सामना करने की प्रेरणा भी मिली.

जैसे ही जगनबीर ने पिछले साल कैंसर पर जीत हासिल की, दिसंबर 2023 में सलमान के बांद्रा स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की और जगनबीर के इलाज के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान किए गए वादे को पूरा किया. अब ये बात सामने आई है और तेजी से पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो जगनबीर से अस्पताल में मिले थे. फैंस सलमान खान की खूब तारीफ कर रहे हैं.  एक फैन ने लिखा, ‘ये रील नहीं बल्कि रियल हीरो हैं.’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे सलमान.’ वहीं एक फैन खूब प्यार लुटाते हुए कहा, ‘सलमान का दिल सोने का है.’ इसी तरह के कमेंट्स से सोशल मीडिया भरा पड़ा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें