होम वायरल न्यूज़ सलमान से मिलने के बाद मीराबाई चानू ने कहा – यह सपने...

सलमान से मिलने के बाद मीराबाई चानू ने कहा – यह सपने सच होने जैसा है

492
0
Salman Khan

बीते दिनों टोक्यो ओलंपिक्स 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत के लिए पहला रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) इन दिनों मुंबई में हैं। इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर से मिलने के बाद, सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से मिलने पहुँची। 

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) से मिलने के बाद, मीराबाई चानू ने अपने सपने को सच होने जैसा बताया। सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर मीराबाई से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की, जिस पर मीराबाई ने भी अपना रिएक्शन दिया।

मीराबाई ने सलमान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था।”

Salman Khan

बता दें कि इससे पहले दबंग खान ने मीराबाई के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू आपके लिए खुश हूं। आपके साथ प्यारी मुलाकात … मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है।”

दोनों का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

बता दें कि मीराबाई चानू कर्णम मल्लेश्वरी के बाद दो दशकों में वेटलिफ्टिंग में ओलंपिंक में मेडल जीतने वाली महज दूसरी भारतीय हैं। मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

वहीं, इस साल टोक्यो ओलंपिक खेलों में देश के लिए रजत पदक जीतने के बाद, मीराबाई काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं और पूरा देश उनकी सफलता का जश्न मना रहा है।

यह भी पढ़ें – आर. माधवन में फ्लाइट में देखा चौंकाने वाला नजारा, बोले – ऐसा पहली बार देखा है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें