होम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिर दिखाई दिलदारी

सुपरस्टार सलमान खान ने फिर दिखाई दिलदारी

445
0

बॉलीवुड के तीन सुपर खान में से एक सलमान खान ने अपने दोस्तों के लिए अपनी आने वाली फिल्मों की रीशेड्यूलिंग कर कैटरीना और शाहरुख से अपनी दोस्ती की गंभीरता बता दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने दिसंबर में होने वाली कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए टाइगर 3 की शूटिंग रीशेड्यूल कर दी है. गौरतलब है कि टाइगर 3 की शूटिंग दिसंबर 2021 में होने वाली थी जिसे रीशेड्यूल कर जनवरी 2022 कर दिया गया है. यही नहीं  सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ विक्की और कैट की शादी में भी हो सकते हैं शामिल.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तारीख 7 से 14 दिसंबर के बीच में तय की गई है. दोनों की शादी के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर के लग्जरियस होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट में होगी जो कि 700 साल पुरानी शाही संपत्ति को पुनर्जीवित कर बनाई गई है. यह संपत्ति रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान के और बरवारा झील के करीब है. इस सम्पत्ति के आस-पास इतने लुभावने दृश्य है कि लोग इसके सामान्य कमरे के लिए भी लगभग 90,000 रुपए देने के लिए राजी हो जाते हैं.

 अब बात सलमान खान के एक और दिलदारी की जो उन्होंने अपने खास दोस्त शाहरुख के साथ दिखाई. आर्यन कान को ड्रग्स केस में रिहाई मिलने के बाद शाहरुख अपने परिवार और आर्यन को समय दे सकें इसलिए पठान की भी शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई है. अब सलमान ने अपना पूरा फोकस  उनकी और उनके साले आयुष शर्मा की 26 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के प्रमोशन पर कर लिया।

यह भी पढ़ें – #SSR DeathCase: रिया चक्रवर्ती ने ली राहत की सांस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें