होम बॉलीवुड गणेश चतुर्थी से पहले दबंग खान का फैन्स को सौगात, जारी किया...

गणेश चतुर्थी से पहले दबंग खान का फैन्स को सौगात, जारी किया ‘अंतिम’ फिल्म का फर्स्ट लुक

740
0

मंगलवार को सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया। फोटो में सलमान खान और आयुष शर्मा को आंखों में आंखे डाल, एक दूसरे को घूरते हुए देखा जा सकता है। पोस्टर को देख कर लग रहा है कि फिल्म में काफी एक्शंस देखने को मिलेंगे। 

बता दें कि यह फिल्म एक इमानदार पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

Salman Khan

बता दें कि आयुष, सलमान की मुँहबोली बहन अर्पिता के पति हैं और यह पहला मौका है जब सलमान और आयुष एक साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म को महेश मांजरेकर निर्देशित करेंगे। फिल्म के रिलीज डेट को लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा।

फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बुराई के अंत की शुरुआत। गणपति बप्पा मोरया #Antim @aaysharma @mahima_makwana @maheshmanjrekar @skfilmsofficial @zeemusiccompany

फैन्स को उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है और पोस्ट को तीन ही घंटों में 8 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें – KBC 13: इस हफ्ते के स्पेशल शो में जमकर मस्ती करते नजर आएंगे दीपिका और फराह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें