फिल्म एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ आगामी 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित कॉमेडी ड्रामा फिल्म सलमान खान के 57वें जन्मदिन के तीन दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
‘हाउसफुल 4’ से लोकप्रियता पाने वाले फरहाद सामजी इसका निर्देशन करेंगे। साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की रिलीज की नयी तारीख का ऐलान किया। यह फिल्म पहले 2023 में ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली थी।
यह फिल्म “जुड़वा”, “हर दिल जो प्यार करेगा”, “मुझसे शादी करोगी” और “किक” जैसी फिल्मों के बाद नाडियाडवाला और सलमान खान के बीच 7वां सहयोग होगा।