होम मनोरंजन सलमान खान ने किच्चा सुदीप के ‘विक्रांत रोणा’ फिल्म के ट्रेलर को...

सलमान खान ने किच्चा सुदीप के ‘विक्रांत रोणा’ फिल्म के ट्रेलर को किया शेयर

408
0

साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप बीते दिनों हिन्दी भाषा विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में थे। इसी बीच उनके मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है।

लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और सभी को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 

इस बीच खबर है कि इस फिल्म को उत्तर भारत में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ द्वारा पेश किया जाएगा। डायरेक्टर अनूप भंडारी के कमाल के विजन को दर्शाती यह फिल्म दर्शकों को अपनी सीटों से चिपके रहने पर मजबूर कर देगी।

बता दें, ‘विक्रांत रोणा’ में किच्चा सुदीप मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी हैं। यह पैन वर्ल्ड 3डी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

इस अलावा इस फिल्म को अरबी, जर्मन, रूसी, मंदारिन और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। 14 भाषाओं में डब होने वाली इस फिल्म का हिंदी रिलीज सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी करेगी।

बता दें कि फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसे जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत निर्मित किया है और इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें