होम वायरल न्यूज़ धाकड़ फिल्म को लेकर सलमान ने दी कंगना को शुभकामनाएं

धाकड़ फिल्म को लेकर सलमान ने दी कंगना को शुभकामनाएं

583
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी विवादित बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि वह जल्द ही एक्शन फिल्म धाकड़ में नजर आने वाली है। 

अब बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान ने धाकड़ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में जारी किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इसी ट्रेलर को साझा करते हुए सलमान ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है। इस फिल्म को रजनीश घई द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। वहीं इसका निर्माण दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई कर रहे हैं। 

बता दें कि एक हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है और ट्रेलर देख कर साफ है कि फिल्म काफी भव्य होगी। इस फिल्म में कंगना शक्ति की भूमिका में दिखेगी, जो अपना चेहरा बदलने के लिए जानी जाती है।

सलमान ने फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा, ‘टीम धाकड़ को शुभकामनाएं।’ इसके साथ ही उन्होंने सोहेल मकलाई, कंगना और अर्जुन रामपाल को भी टैग किया है। इस पर कंगना ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो। हार्ट ऑफ गोल्ड। मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद।’

बता दें कि यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्त और शाश्वत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें