हिन्दी सिनेमा के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान अपनी निजी सुरक्षा को लेक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बता दें कि एक्टर को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया गया है. बीती रात मुंबई पुलिस के सिपाही और अधिकारी सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर पहरा देते और गस्त लगाते हुए दिखाई दिए. इस मामले में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इस धमकी के बाद सलमान के परिवार उनके फैंस में मन में काफी चिंता थी. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाकर लोगों धमकी देने वालों को करारा जवाब दिया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अब पुलिस की दो गाड़ियां, एक एपीआई और 4 कॉन्स्टेबल लगाए गए है. जिसके बाद अब सलमान के घर के बाहर किसी तरह की भीड़ भी एकट्ठा नहीं होने दी जा रही है.
आपको बता दें कि सलमान खान को लेकिन एक धमकी भरे ई-मेल ने लोगों को परेशानी में डाल दिया था. दरअसल पुलिस के सामने 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को मिला एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. जिसमें सलमान खान को लेकर गंभीर बातें लिखी गई थीं. इस ई-मेल में लिखा था, “गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.”