होम बॉलीवुड क्या बंद हो रही है सलमान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म,...

क्या बंद हो रही है सलमान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म, जानिए यहाँ?

567
0

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की चर्चा लंबे समय से हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म बंद हो सकती है। 

बताया जा रहा है कि राधे की असफलता के बाद, सलमान खान (Salman Khan) काफी परेशान हैं और  ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) को रोका जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैन्स काफी निराश हो गए।

Salman Khan

लेकिन ‘नाडियाडवाला मूवीज’ ने स्पष्ट किया है कि ऐसी खबरें बिल्कुल गलत है और फिल्म की तैयारियां जोरों से चल रही है। 

‘नाडियाडवाला मूवीज’ ने ट्विटर के हवाले से कहा है कि वे इन झूठी खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हैं। फिल्म के सेट तैयार किए जा रहे हैं और गानों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। दो महीने में यानी नवंबर में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

बता दें कि इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करने वाले हैं और फिल्म में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – दशहरे में विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ से टकराएगी तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें