होम मनोरंजन साबरमती में चरखा चलाते नजर आए सलमान खान

साबरमती में चरखा चलाते नजर आए सलमान खान

472
0

सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ सिनेमाघरों में आ चुकी है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। 

इसी बीच सलमान खान फिल्म को प्रमोट करने के लिए अहमदाबाद में हैं। इस कड़ी में वह साबरमती स्थित महात्मा गांधी आश्रम भी पहुंचे। जहां उन्होंने चरखा भी चलाया। सलमान खान गांधी आश्रम की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बता दें कि महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 5.03 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.03 करोड़ रुपये और रविवार को 7.55 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने तीन में कुल 18.61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी मशक्कत करनी होगी।

यह भी पढ़ें – सत्यमेव जयते 2 की कमाई में गिरावट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें