होम मनोरंजन सलमान की किक 2 को लेकर बड़ी अपडेट

सलमान की किक 2 को लेकर बड़ी अपडेट

468
0

हिन्दी सिनेमा जगत के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान कुछ समय पहले ही  ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, राघव जुगाल और शहनाज गिल जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. 

इसी बीच खबर आ रही है कि एक और ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट की किस्मत चमक गई है, उन्हें सलमान की आने वाली फिल्म ‘किक 2’ में मौका दिया जा रहा है.

सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद ‘किक-2’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं. बता दें फिल्म ‘किक’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपनी फिल्म ‘किक-2’ में  ‘बिग बॉस 13’ के रनर अप रहे आसिम रियाज को कास्ट कर सकते हैं. फैंस इस बात से काफी खुश हैं. बता दें सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ में ये भी कहा था कि वह जल्द ही  प्रियंका चाहर चौधरी के साथ काम करेंगे. अब देखना ये होगा कि वह प्रियंका चाहर चौधरी को कब फिल्म में मौका देते हैं.

इसके अलावा सलमान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. सलमान की फिल्म ‘किक-2’ 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है. ‘किक’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में फैंस ने काफी प्यार दिया था. इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा नजर आए थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें