होम मनोरंजन जूही चावला और सलमान खान की सीक्रेट लव स्टोरी!

जूही चावला और सलमान खान की सीक्रेट लव स्टोरी!

349
0

बॉलीवुड की नामचीन अदाकारा उनमें से एक जूही चावला का आज 54वा जन्मदिन है. 1984 में मिस इंडिया का खिताब पाने के बाद 1987 में फिल्म सल्तनत से डेब्यू करने के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जूही चावला.

फिल्म कयामत से कयामत तक के बाद उनके फिल्मी करियर ने कई बुलंदियां हासिल की. सलमान खान ने एक बार जूही चावला को लेकर अपनी फीलिंग जग जाहिर की थी और बताया था कि उन्होंने जूही चावला के पिता से एक बार पूछ ही लिया था कि क्या वो जूही चावला की शादी उनके साथ कर देंगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

आपको बता दें जूही चावला ने 1997 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ सात फेरे लेकर फिल्मी दुनिया से बाहर रहने वाले व्यक्ति को अपना हमसफ़र चुना. दोनों ने अपनी शादी को काफी लंबे वक्त तक दुनिया और मीडिया से छुपा कर रखा था पर जब जूही प्रेग्नेंट हुई तो उनकी शादी का खुलासा हुआ गौरतलब है कि शादी के पहले दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट भी किया था वो भी दुनिया और मीडिया से दूर रखकर.हालांकि जय मेहता जूही चावला से उम्र में बड़े थे और ये उनकी दूसरी शादी थी.

यह भी पढ़ें – फ्रेंच फिल्म ‘नाईट ब्लेंच’ का हिंदी रिमेक बनने को लेकर तैयारियां हुईं तेज़

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें