होम मनोरंजन नए साल की प्लानिंग को लेकर सामंथा ने कही ये बात

नए साल की प्लानिंग को लेकर सामंथा ने कही ये बात

609
0

लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का कुछ महीने पहले ही पति नागा चैतन्य के साथ तलाक हुआ। बता दें कि दोनों ने चार साल पहले शादी की थी। 

तलाक के बाद सामंथा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था और उन्हें जिम्मेदार ठहरा दिया गया था। वहीं उनपर कई आरोप भी लगा दिए गए थे। जैसे वो बच्चा नहीं चाहती थीं, उनके कई अफेयर थे, वे मौकापरस्त थीं और यहां तक कि यह भी आरोप लगे थे कि एक्ट्रेस अबॉर्शन भी करवा चुकी थीं।

इन सभी आरोप के जवाब में सामंथा ने बड़े ही धैर्य के साथ जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं इन बातों से विचलित होने वाली और टूटने वाली नहीं हूं’। अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे से यह पूछा गया कि वे साल 2022 से क्या उम्मीद रखती हैं ?

इस पर उन्होंने कहा, ‘साल 2021 में मेरी निजी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ उसके बाद से मेरी कोई उम्मीद ही नहीं है। मेरे द्वारा बड़ी ही सावधानी से बनाए गए सभी प्लान टूटकर बिखर चुके हैं।भविष्य में मेरे लिए जो कुछ भी छिपा है मैं उसे देखने के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि जो कुछ भी होगा मैं उसमें अपना बेस्ट दूंगी’।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें