होम बॉलीवुड ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में नजर आने वाली हैं सामंथा

‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में नजर आने वाली हैं सामंथा

249
0

सामंथा रूथ प्रभु किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. इस बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया. 

जानकारी के मुताबिक सिटाडेल यूनिवर्स के इंडियन इंस्टालमेंट में वरुण धवन के साथ सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभाएंगी. यह अनटाइटल्ड सिटाडेल सीरीज भारत में बनी है. जाने-माने क्रिएटर्स राज और डीके इस सीरीज के शो रनर और डायरेक्टर हैं. 

इस लोकल इंस्टॉलमेंट को सीता आर. मेनन ने राज और डीके के साथ मिलकर लिखा है. स्ट्रीमिंग सर्विस की ओर से यह जानकारी दी गई कि फिलहाल मुंबई में इसके प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसके बाद, यूनिट उत्तर भारत और फिर सर्बिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे इंटरनेशनल लोकेशन पर जाएगी. यह इंडियन ऑरिजिनल सिटाडेल सीरीज़ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी.

इस बात की घोषणा पहले ही की जा चुकी है कि, रुसो ब्रदर्स AGBO के सिटाडेल यूनिवर्स के भीतर पहली बार लॉन्च होने वाली सीरीज़ में रिचर्ड मैडेन (बॉडीगार्ड) और प्रियंका चोपड़ा जोनास (क्वांटिको) के साथ डेविड वील (हंटर्स) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सीरीज 2023 में प्रीमियर के लिए तैयार है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें