होम वायरल न्यूज़ फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए सामंथा रुथ प्रभु और विजय...

फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा

402
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों जम्मू और कश्मीर में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ  सामंथा रुथ प्रभु नजर आने वाली हैं। 

इस फिल्म का नाम ‘कुशी’ है। लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान दोनों ही कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि इस वजह से फिल्म की शूटिंग को कई घंटों तक रोकना पड़ा। खबर है कि दोनों कलाकार कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। यह सीन काफी मुश्किल था, क्योंकि वे लिद्दर नदी के पर बने रस्सी से बंधे हुए पुल पर एक व्हीकल चला रहे थे। इसी दौरान वाहन पानी में गिर गया और दोनों को पीठ में काफी चोटे आई हैं। यह घटना बीते वीकेंड की बताई जा रहा है। 

हालांकि, कुछ घंटों के बाद दोनों कलाकार फिर से सेट पर लौट आए और रविवार को फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद दोनों की कलाकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। 

बता दें कि बीते दिनों कुशी फिल्म के टाइटल सॉन्ग के टीजर को जारी किया गया था। जो लोगों को काफी पसंद आई थी। इस टीजर में दोनों ही कलाकारों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बता दें कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें