होम मनोरंजन सामंथा का आइटम नंबर के बना रहा लोगों को पागल

सामंथा का आइटम नंबर के बना रहा लोगों को पागल

578
0

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का काफी प्यार देखने के लिए मिल रहा है। इस फिल्म में अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस सामंथा को भी अपने बोल्ड, ब्लिंगी स्पेशल नंबर के काफी सराहा जा रहा है। 

गाने का नाम ‘ऊ अंतवा मावा ऊ अंतवा मावा’ है और यह आइटम नंबर लोगों को पागल बना रहा है। इसे एक्ट्रेस का पहला स्पेशल गाना होने के कारण खूब प्रमोट किया गया है।

गाने में सामंथा अभी तक के अपने सबसे सेक्सी अंदाज में हैं। बता दें कि सामन्था को ‘शाकुंथलम’ के अलावा दो बहुभाषी फिल्मों में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें – ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ में भी दिखेगा प्रियंका का देसी अंदाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें