होम टेलीविजन ‘बिग बॉस 17’ से इस कलाकार की होने वाली है छुट्टी

‘बिग बॉस 17’ से इस कलाकार की होने वाली है छुट्टी

1616
0

‘बिग बॉस 17’ के घर में हर दिन एक नया मुद्दा उठता है. इन दिनों मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के साथ ही विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का मामला गर्म है. दोनों ही कपल के बीच खूब लड़ाइयां हो रही हैं. हाल में ही कंटेस्टेंट के परिवार वाले फैमिली वीक में आए थे. हर किसी के परिवार वाले ने अपनी राय सामने रखी और समझाया कि बाहर किसका गेम सही तो किसका खराब लग रहा है. इसके अलावा वीकेंड का वार में इस हफ्ते सलमान की जगह करण जौहर नजर आए. उन्होंने विक्की और ईशा को खूब फटकार लगाई. इसी के साथ घर से एक नया एलिमिनेशन भी हो गया है. अब फिनाले को दो ही हफ्ते बचे हैं और घर से एक और सदस्य कम हो गया है.

‘बिग बॉस 17’ के घर से एक और कंटेस्टेंट की विदाई हो गई है. इस विदाई से ईशा माल्वीय को बड़ा झटका लगने वाला है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि ईशा माल्वीय के बॉयफ्रेंड और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल हैं. समर्थ की हरकतें जनता को जरा भी रास नहीं आईं और उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कम वोट्स मिलने के चलते समर्थ घर से बेघर हो रहे हैं. अब समर्थ शो में नजर नहीं आएंगे.  

हाल में ही समर्थ और अभिषेक के बाच लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में समर्थ और ईशा मिलकर पोक करते नजर आए थे. अभिषेक इतना परेशान हो गए कि उन्होंने समर्थ को एक थप्पड़ भी मार दिया था. इसी के चलते अंकिता लोखंडे बतौर कैप्टेन ये निर्णय लेती नजर आई थीं कि समर्थ को घर से बेघर होना पड़ेगा, जिसके बाद अभिषेक को घर से बाहर भी जाना पड़ा, लेकिन शो में उनकी दोबारा वापसी हुई और जनता भी सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में नजर आई. इसके बाद सलमान खान ने भी समर्थ और ईशा को खूब खरीखोटी सुनाई थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें